वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए की ठगी

वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए की ठगी

Spread the love

उत्तराखण्ड
6 जनवरी 2025
वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए की ठगी
देहरादून। होटल व्यवसायी को धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर आरोपी ने 50 लाख रुपए की ठगी कर डाली. साथ ही आरोपी ने होटल व्यवसायी की शादी इंग्लैंड की युवती से कराई, लेकिन अब युवती पति से अलग रहती है और तलाक का केस चल रहा है. होटल व्यवसायी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रेसकोर्स निवासी होटल व्यवसायी जगजोत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं और अपने श्रद्धा भाव के चलते संगतों को अपने होटल में ठहरा कर उनके भोजन की व्यवस्था करते हैं. कुछ समय पहले उनकी मुलाकात करनदीप निवासी महाराष्ट्र से हुई थी और धीरे-धीरे करनदीप ने पीड़ित को अपने प्रभाव में लेना शुरू किया और कहने लगा कि वह संगत की सेवा करने के लिए विदेश से आया है. 21 मार्च 2021 को करनदीप ने इंग्लैंड की अपनी जान पहचान की युवती से पीड़ित की शादी करा दी. शादी के तीन-चार महीने बाद करनदीप ने कहा कि वह सिख धर्म के प्रचार प्रसार के लिए फिल्म और वेब सीरीज बनाता है.

इससे एक ओर सिख धर्म का प्रचार-प्रसार वहीं दूसरी ओर मुनाफा भी होगा. मुनाफे की अधिकतर रकम वह धार्मिक कार्यों में खर्च करेंगे. पीड़ित करनदीप के झांसे में आ गया और जुलाई 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच एनीमेशन वेब सीरीज में 50 लाख रुपए का निवेश कर दिया. पीड़ित द्वारा रकम देने के बाद करनदीप के तेवर बदल गए और रुपए देने से आनाकानी करने लगा. थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी करनदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जांच पूरी होने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *