उत्तराखण्ड
18 मई 2023
व्यापारियों ने सर्वेक्षण अभियान के सम्बन्ध में राज्य कर अधिकारियों से मुलाकात
काशीपुर। राज्य कर विभाग द्वारा किए जा रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में बुधवार को देवभूमि व्यापार मण्डल समिति, काशीपुर के पदाधिकारी सुनील टण्डन, अध्यक्ष, विवेक मेहरोत्रा, महामंत्री, राकेश नरूला व गुरविन्दर सिंह चण्डोक द्वारा राज्य कर कार्यालय में वार्ता की गयी । प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त व्यापारियों के बीच जाँच को लेकर दुष्प्रचार एवं भय व्याप्त है। वार्ता में विभागीय अधिकारी अरविन्द प्रताप सिंह, ज्ञान चन्द, उपायुक्त, श्रीमती पूजा पाण्डे, डॉ. प्रियंका, सहायक आयुक्त उपस्थित रहे जिनके द्वारा व्यापारी प्रतिनिधियों को सर्वेक्षण से सम्बन्धित तथ्यों से अवगत कराया गया। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के क्रम में सर्वेक्षण अभियान सिर्फ फर्जी फर्मों की जाँच के सम्बन्ध में चलाया जा रहा है। सही तरीके से व्यापार करने वाले व्यापारियों को किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
विभागीय अधिकारियों से विस्तृत वार्ता के पश्चात् देवभूमि व्यापार मण्डल समिति, काशीपुर के द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए, पुनः इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि उक्त सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का शोषण न होने पाए। इस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्ण आश्वासन प्रदान किया गया ।