शहर के बीचों बीच भीड भाड वाले स्थान से पेड काटकर चोरी की घटना के अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

शहर के बीचों बीच भीड भाड वाले स्थान से पेड काटकर चोरी की घटना के अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 सितम्बर 2023
शहर के बीचों बीच भीड भाड वाले स्थान से पेड काटकर चोरी की घटना के अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
काशीपुर। नगर के बीचों बीच भीड-भाड वाले स्थान से पेड काटकर हुए चोरी की घटना कि रिपोर्ट दिनांक 05.9.2023 को श्रीमती शकुन्तला यादव पत्नी अलबेले सिंह निवासी रानी पदमावती कालोनी काशीपुरने तहरीर देकर सूचना दी कि 16,17-08-2023 को मानपुर नई बस्ती के पास चार बीगा जमीन से करन सिंह चौहान से मिलकर उसकी जमीन से यूके लिप्टिस के पेड काटकर ले गये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज का धारा 379 मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तहरीर के अनुसार शहर के बीचों बीच भीड भाड वाले स्थान से पेड काटकर चोरी की घटना के अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के ओदश पर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के आदेश पर मुकदमा वाला के विवेचक उ0नि0 कपिल काम्बोज को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया। कपिल काम्बोज के द्वारा पतारसी एवं सुरागसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मैनवल रूप से जानकारी जुटाने पर उक्त करन सिंह आदि व्यक्तियों द्वारा यूके लिप्टिस के पेडो का मालिक बनकर मजदूरों से पेड कटवाकर लकड़ी की चोरी करना प्रकाश में आया जिस सम्बन्ध में मुखबिर की सूचना पर जसपुर क्षेत्र से चोरी गयी लकडी 02 अभियुक्तों (करन सिंह, महेन्द्र सिंह) से बरामद की गयी तथा बरामद माल के आधार पर मुकदमा उक्तरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग क्षेत्र मेें घूमते रहते है जिस स्थान पर हमें यूके लिप्टिस के पेड दिखाई देते है हम उसके मालिक का पता करते है अगर मालिक उस स्थान पर दूर रहता है तो हम लोग स्वयं मालिक बनकर लेबर से लकडी कटवाते है और लकडी ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर बेच देते है। बरामद माल में 132.80 कुन्तल यूके लिप्टिस की लकडी ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी, व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा, उ0 नि0 कपिल काम्बोज, का0 धीरज सिंह, नरेन्द्र बोहरा, गोविन्द पन्त, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ अक्षय राजपूत, सन्नी कश्यप रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *