शहर लाइफलाइन रेलवे के लकड़ी का पुल शुरू

Spread the love

उत्तर प्रदेश
22 जनवरी 2022
मनोज राजपूत
शहर लाइफलाइन रेलवे के लकड़ी का पुल शुरू
सहारनपुर। रेलवे के लकड़ी पुल पर शुक्रवार से आवागमन शुरू हो गया है। जिसके चलते लोगों को खासी राहत मिली। अभी तक कोर्ट रोड और शारदा नगर पुल से ही लोग घंटाघर की तरफ ही जा रहे थे। जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। वहीं शारदा नगर, खलासी लाइन, ओजपुरा, नवीन नगर, रेलवे कॉलोनी, गलीरा रोड, लेबर कॉलोनी आदि दर्जनभर से अधिक कॉलोनियों के लोगों को दिक्कत होने लगी। घंटाघर की तरफ जाने और आने के लिए लोगों ने कोर्ट रोड पुल और शारदा पुल का सहारा लेना पड़ा। जिससे उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे के लकड़ी पुल पर कार्यदायी संस्था ने काम किया शुरू किया। काम करने के लिए पुल को 27 नवंबर 2021 को बंद कर दिया गया था।

लगातार लकड़ी के पुल पर काम चला और पुल को ऊंचा उठाया गया। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन की वजह से रेलवे के लकड़ी पुल को ऊपर उठाने का काम किया गया। शुक्रवार को 56 दिन बाद पुल पर आवागमन शुरू हुआ तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों का कहना था कि लकड़ी का पुल कोर्ट रोड पुल की तरह ही शहर लाइफलाइन माना जाता है। इसके बंद होने से हजारों लोगों को परेशानी होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *