उत्तराखण्ड
15 सितम्बर 2022
शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख पर झूठा केस दर्ज करने वाली महिला गिरफ्तार
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्य को झूठे रेप के आरोप में फंसाने वाली महिला चंद्रकला साहू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। आरोपी महिला का लंबे समय से फरार चल रही थी। आरोपी महिला के खिलाफ कोर्ट के गैर जमानती वारंट भी जारी था।
आपको यहां बता दे कि साल 2020 में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे के बाद तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगने लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड्यंत्र सामने आया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित मनमोहन के अलावा हरगोविंद और तोषण साहू को गिरफ्तार कर लिया था। सुनीता शर्मा और चंद्रकला साहू फरार चल रहे थे। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक अशोक कश्यप ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए थे. कई राज्यों में दबिश देने के बाद आखिरकार आरोपी चंद्रकला साहू को निवासी बी-885 एनटीपीसी थाना दरी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को मक्कावाला गांव मसूरी डायवर्जन रोड थाना राजपुर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है।
