उत्तर प्रदेश
19 जुलाई 2021
शाकुंभरी देवी – नदी में आई बाढ़ में फंसे श्रद्धालु किया गया रेस्क्यू
सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी में भी नदी में बाढ़ आने से श्रद्धालु जहां के तहां फंसे रहे। शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से बरसाती नदियां उफान पर आ गई। गांव नोरंगपुर और कुरड़ीखेड़ा के बीच पड़ने वाली हिंडन नदी के तेज बहाव में शाकुंभरी देवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार बह गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से रेस्क्यू कर कार सवार 5 श्रद्धालुओं को बचा लिया। नदियों के पानी से क्षेत्र के कई मार्ग बाधित रहे और दर्जनों गांवों का संपर्क कटा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार रात्रि से शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियों में बाढ़ आ गई। रविवार सुबह शाकुंभरी देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार हिंडन नदी की तेज धार में बह गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी बिहारीगढ़ मनोज चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करते हुए कार सवार दीपक पुत्र शुभम, सचिन अग्रवाल पुत्र नरेश अग्रवाल, रोहित पुत्र रमेश अग्रवाल, पारस शर्मा और अश्वनी अग्रवाल निवासी पटेल नगर गाजियाबाद को बाहर निकाला। इन लोगों ने बताया कि वह माता शाकुंभरी देवी दर्शन को जा रहे थे, जब वह नदी पार कर पाते तब तक नदी की तेज धार में बह गए। उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों का आभार भी प्रकट किया।