उत्तर प्रदेश
1 दिसम्बर 2021
शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा
मुरादाबाद। नगर की एक बैंक की शाखा में सीबीआई गाजियाबाद की टीम ने शाम छापा मारा। टीम ने शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। सीबीआई की चार टीमों ने देर रात कई स्थानों पर लोन दिलाने वाले दलालों की तलाश में भी दबिशें दी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सीबीआई ने शाखा में छापा मारा है। टीम अपनी कार्रवाई कर रही है। अभी उन्होंने पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा लालाटीकर गांव में है। इस शाखा में प्रबंधक गिरीश चंद्र हैं। बताया जा रहा है कि कई किसानों ने सीबीआई गाजियाबाद में शिकायत की थी कि लोन लेने के लिए बैंक शाखा में आवेदन किए थे। लोन जारी करने के नाम पर बैंक प्रबंधक और अन्य कर्मचारी रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दलालों के बिना किसी का भी लोन मंजूर नहीं हो रहा है। सीबीआई की टीम ने पूरी तैयारी के साथ मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे बैंक की शाखा पर छापा मारा। टीम ने बैंक प्रबंधक को रंगेहाथों पकड़ लिया।
इसके बाद टीम ने शाखा का गेट बंद कर लिया और किसी भी कर्मचारी को बाहर नहीं जाने दिया। इसके अलावा एक टीम शाखा में ही मौजूद रही। इसके अलावा लोन दिलाने वाले दलालों के घरों पर भी टीमें दबिश दे रही हैं। मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे सीबीआई टीम के एक सदस्य शाखा से बाहर आए। उन्होंने शाखा प्रबंधक के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की पुष्टि की। उन्होंने ये साफ नहीं किया कि रकम कितनी थी।