आकिब अली संवाददाता
उत्तराखण्ड
15 सितम्बर 2023
शातिर मोटर साईकिल चोर पुलिस की ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मोटर साईकिल चोरी कर लेने की घटना अंजाम देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नगर में कुछ दिन पूर्व दुर्गेश गुप्ता पुत्र श्री चन्द्र देव गुप्ता निवासी शुगर फैक्ट्री के पास टाण्डा उज्जैन थाना काशीपुर ने तहरीर सूचना दी कि दिनांक 13.09.2023 को रोज की भांति उसका पुत्र मोटर साईकिल नम्बर यूके-06-आर- 7922 होन्डा टवूस्टर रंग काला से नेहा गैस एजेन्सी के पास कोचिंग गया था कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली वादी की तहरीरी सूचना पर एफआईआर नम्बर 467 / 20213 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना का अनावरण लेते हुए पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के आदेश पर मुकदमा वाला के उ०नि० श्री सुनील सुतेड़ी एंव दीपक जोशी पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखविर मामूर किये गये । दिनांक 14.09.20223 को दौराने पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये कब्रिस्तान के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटर साईकिल से आते हुये दिखाई दिये जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया तथा पूछताछ करने पर बताया कि अपना नाम सुमित यादव और अभिषेक यादव बताया मोटर साईकिल का इंजन नम्बर एंव चौसिस नम्बर चौक करने पर इनके द्वारा बताया गया कि यह वही चोरी की मोटर साईकिल है जिसे हम आज दिनांक को कही बेचने के लिये ले जा रहे है हम लोग नशे के आदि है चोरी करके हम अपनी नशे की लत को पूरा करते है हम दोनों ने यह मोटर साईकिल मिलकर चोरी करी है अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है पूर्व में भी चोरी के मामलें में जेल जा चुके है अभियोग में माल बरामद होने पर धारा 411 / 34 भादवि की वृद्धि की गयी ।
पुलिस टीम का नाम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी
2- व0उ0नि० श्री प्रदीप मिश्रा
3- उ०नि० श्री सुनील सुतेड़ी
4- उ०नि० श्री दीपक जोशी
5- हैड का० अनिल मनराल
6- का० अनिल आगरी
7- का० जगदीश भटट
8- का० कैलाश चन्द्र
9- एसपीओ हरजीत सिंह
10- एसपीओ निसार