दिल्ली
2 फरवरी 2021
शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों की लिमिट खत्म
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के साथ ही नए मामलों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है। दिल्ली में कोरोनावायरस के मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों की लिमिट बढ़ा दी है। बता दें कि नए निर्देशों से पहले दिल्ली में होने वाली शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते थे.दिल्ली सरकार ने नए आदेशों के मुताबिक राजधानी में यदि कोई शादी-विवाह, सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम किसी बंद जगह पर आयोजित किए जा रहे हैं तो इनमें अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते हैं. यदि यही कार्यक्रम किसी खुली जगह पर हो रहे हैं तो इनमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या की कोई लिमिट नहीं है.केंद्र सरकार के नए आदेशों के बाद दिल्ली सरकार ने भी कई बदलाव कर दिए हैं। दिल्ली में अब सभी सिनेमा हॉल पूरी लिमिट के साथ खुल सकते हैं. इसके अलावा स्वीमिंग पूल और स्टेडियम खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. इतना ही नहीं, दिल्ली में अब मेलों और प्रदर्शन को भी मंजूरी दे दी गई है. हालांकि, इन सभी कार्यक्रमों में मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. बीमार लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी