उत्तर प्रदेश
5 फरवरी 2021
शिक्षिका के खाते में आये 36 लाख रूपये तो उड़ गयी नींद
लखनऊ। पैसे हर किसी की जरूरत हैं, लेकिन जब पैसे नहीं होते हैं तो आस पड़ोस, नाते रिश्तेदार भी किनारा करने लगते हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी खबर की बात कर रहे हैं, कि अचनाक खाते में बिता बताए कहीं से पैसे आ जाए तो वो हमारे हो जाते हैं और खुशी का ठिकाना नहीं होता है लेकिन अगर पैसे ज्यादा आ जाए तो वो परेशानी का सबब बन जाता है। सोच लीजिए आप सो रहे हैं और अचानक आपके फोन पर एक मैसेज आता है और आपको मालामाल कर देते है जिससे आपकी नींद उड़ जाती है और लेकिन, अचानक बड़ी राशि आ जाए तो यह परेशानी का सबब भी बन जाती है। तुकमीरपुर स्थित राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय नंबर-एक की शिक्षिका वंदना चैहान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।सुबह शिक्षिका वंदना चैहान की जब आंख खुली तो पता चला कि कहीं से 36 लाख रुपये खाते में आए हैं। वह घबरा गईं। इसके बाद बैंक पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दी कि उनके खाते में इतनी बड़ी रकम पहुंची हैं। बैंक ने जांच की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राशि जारी की गई है।अशिक्षिका वंदना चैहान और उनके पति राजकीय बाल उच्चतर विद्यालय नंबर-दो में मोहित कुमार भी शिक्षक हैं। वंदना ने बताया कि सुबह मोबाइल में आए एसएमएस को देखा तो पता चला कि 36 लाख रुपये कहीं से आए हैं। और उनका खाता आईडीबीआइ बैंक की शाखा में संचालित है पूरे मामले में बैंक कर्मियों ने जांच की पता चला कि यह रकम लक्ष्मी भवन, निशातगंज, लखनऊ स्थित च्छठ से जारी हुई है। पीएनबी में संपर्क करने पर पता चला कि उप्र सरकार की तरफ से इस राशि का भुगतान राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को किया गया था। जबकि आरोपी फरार हो गया। पुलिस को दी तहरीर में बांसफोड़ान चैकी क्षेत्र निवासी ने कहा कि दो जनवरी की शाम उसकी नाबालिग बेटी कपड़े सिलवाने सहेली के घर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। पिता ने यूपी के पीपलसाना, भोजपुर जिला मुरादाबाद निवासी अनस पुत्र सफिया पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। बताया कि पहले भी आरोपी इस प्रकार की हरकत कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366,506 के तहत केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दबिश देकर लापता नाबालिग को आरोपी के गांव से बरामद कर लिया। जबकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। चैकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी