राष्ट्रीय
18 जनवरी 2020
शिरडी साई बाबा धाम नगरी बन्द
शिरडी। साईं बाबा की जन्मभूमि का विवाद अब बढ़ता दिख रहा है। विवाद को शांत करने के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति और शिवसेना की नेता निलम गोर्हे ने गुरुवार को शिरडी पहुंचकर शिरडी बंद न करने की अपील की थी। जहां श्रद्धा और सबुरी की बातें की जाती हैं वहां आज विवाद हो रहे हैं। विवाद भी किसके ऊपर साईं बाबा के जन्म पर, आज रविवार से शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया गया है। यह ऐलान शिरडी के लोगों ने किया है। इस बारे में शिरडी ग्राम सभा की बैठक भी बुलाई गई है। बंद को प्रभावी बनाने के लिए शिरडी की पांच कोस की परिक्रमा में बसे गांवों की पंचायतों के प्रमुख पदाधिकारियों और गांववालों को इस बैठक में बुलाकर उन्हें भी बंद में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस बारे में शिरडी के लोगों से बातचीत करेंगे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें