उत्तराखण्ड
7 मार्च 2025
श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर नवनिर्मित की प्राण प्रतिष्ठा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न

उत्तराखण्ड
7 मार्च 2025
श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर नवनिर्मित की प्राण प्रतिष्ठा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न
काशीपुर। नगर के पक्का कोट, आनन्द नर्सरी के सामने नवनिर्मित श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुई।
नगर में पक्का कोट में श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर में जयपुर से लगाई गई शिव परिवार, श्रीकृष्ण राधा, हनुमान, शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा हुई। मन्दिर की जमीन पं0 बाबूराम शर्मा द्वारा ली गई थी जिसमें उनके द्वारा मन्दिर निर्माण कराना था। उनके स्वर्गवास के बाद स्व पंडित बाबू राम शर्मा जी की स्मृति में राघवेन्द्र नागर जी के नेतृत्व में उनके मित्रों एवं लोगों के सहयोग से उस जमीन पर मन्दिर का निर्माण किया। मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा मेें सबसे पहले वार्ड की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मन्दिर में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा पं. राघवेन्द्र नागर द्वारा यजमान अर्पित बंसल, महेन्द्र कुमार, अशोक महरोत्रा सरस्वती टाईप सेन्टर ,डा.सतीश अरोरा ,सुमित वर्मा से कराई गयी व मन्दिर में हवन पूजन व भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसके बाद मन्दिर को आम जनमानस को समर्पित किया गया मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में गणमान्य व्यक्तियों में संदीप सहगल, सुरेश सैनी पार्षद, विमल गुड़िया, विनय विश्नोई, नीरज ठाकुर, डा0 सतीश, सुमित वर्मा, डा0 आशाराम, रामकुमार, व ममता शर्मा ,माया, रीना गुप्ता, चांदनी, कु. कविता, संगीता आदि मौहल्ले की मातृशक्ति व वार्ड में रहने वाले लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।