उत्तराखण्ड
10 मार्च 2025
श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर में मेयर दीपक बाली ने खेली फूलों की होली
काशीपुर। नगर के श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर पर मेयर दीपक बाली ने खेली वार्डवासियों के साथ फूलो की होली।
श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर आनन्द नर्सरी में आज दोपहर फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें काशीपुर मेयर दीपक बाली ने भी हिस्सा लिया। दीपक बाली नवनिर्मित श्रीराधाबल्लभ शिव मन्दिर दोपहर 1 बजे पहुंचे जहां पं0 राघवेन्द्र नागर व मन्दिर कमेटी सदस्यों ने उनका तिलक कर स्वागत किया। दीपक बाली ने मन्दिर पहुंचे सर्वप्रथम मन्दिर में सभी देवीदेवताओं के दर्शन किये। मेयर दीपक बाली ने वार्डवासियों के साथ होली महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और मन्दिर में प्रांगण में वार्डवासियों के साथ फूलों की होली खेली। होली महोत्सव का आयोजन कमेटी सदस्यों व वार्डवासियों द्वारा किया गया।

होली महोत्सव में वार्ड के पार्षद सुरेश सैनी, डा0 सतीश, विनय विश्नोई, नीरज ठाकुर, सुमित वर्मा, मदन गोले, डा0 आशाराम, रामकुमार, ओमकार गर्ग, सचिन, मुकुन्द मिश्रा व ममता शर्मा ,माया, रीना गुप्ता, चांदनी, कु. कविता, संगीता आदि मौहल्ले की मातृशक्ति व वार्ड में रहने वाले लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।