उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2021
श्रीराम इंस्टीटयूट में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
काशीपुर। स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य में श्रीराम इंस्टीट्यूट आॅफ मैनजमेंट एण्ड टेक्नालाॅजी (एस.आई.एम.टी) काशीपुर द्वारा आज आज स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों की उत्तराखण्ड राज्य के परिपेक्ष्य में प्रांसगिकता विषय पर राज्यस्तरीय निबन्ध प्रतियोेगिता का आयोेजन किया गया। संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने इस निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने मे रूचि दिखाई। संस्थान के निदेशक डा0 या ेगराज सिंह ने कहा ”हम अपने राष्ट्र के हित में पूर्ण भागीदारी निभानी होगी। संस्थान के प्राचार्य डा0 एस0एस0 कुशवाहा ने कहा ”उठो जागो और तब तक न रूको जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो सके ं।“ डा0 सुनीता शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जिस प्रकार समाज के दलित, पिछडे एवं स्त्री वर्ग के प्रतिजो कार्य किये गये है उन्हे ं युवा वर्ग को अपने चरित्र मे ं उतारकर ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे समाज के इन वर्गो का उत्थान हो सके ं। संस्थान की एच0आर0 मैनेजर, श्रीमती अमृता अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम इंस्टीट्यूट द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। संस्थान में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने निबन्ध द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर स्वामी विवेकानंद जी को याद किया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों ं को नगद पुरस्कार के रूप में क्रमशः रू0 100000/-, 75000/-, 50000/-. की धनराशि दी जाय ेगी। निबन्ध प्रतियोगिता का संचालन विभागाध्यक्षा डा0 सुनीता शर्मा ने किया।