श्रीराम इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन

श्रीराम इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

उत्ताखण्ड
25 मई 2021
श्रीराम इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन
काशीपुर। श्रीराम इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन 24 से 25 मई, 2021 को किया गया, जिसका शीर्षक “Factors affecting Online Teaching Learning” था। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डाॅ0 एस0एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुनीता शर्मा एवं अन्य शिक्षक गणों ने द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता प्रो0 (डाॅ.) विजया रानी ढौंडियाल, डीन, एस0एस0जे0वि0वि0, अल्मोड़ा रही। कार्यशाला में छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाओं ने डिजिटल तकनीक का कुशलतापूर्वक प्रयोग करते हुए विभिन्न उपविषयों पर आॅनलाइन पावर पाॅइंट द्वारा प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जो कि बेहद ज्ञान वर्धक एवं बौद्धिक सम्पर्दा में वृद्धि करने वाली थीं। उनके उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु राधे हरि कालेज, काशीपुर से डाॅ0 नीरज शुक्ला, प्राचार्य, पी0डी0जी0 काॅलेज आॅफ एजुकेशन, बाजपुर से डाॅ0 मुनीश पाण्डे, प्राचार्य व सरस्वती इंस्टीट्यूट से डाॅ0 संतोष त्रिपाठी, प्राचार्य आदि आॅनलाइन उपस्थित रहे। प्रो. (डाॅ.) योगराज सिंह ने अपने संभाषण में समस्त प्रतिभागी एवं आयोजकों को आॅनलाइन शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नियमित आमने-सामने कक्षा सत्रों की तुलना में आॅनलाइन कक्षा का वातावरण बहुत अलग होता है। समापन दिवस पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने आॅनलाइन कार्यशाला के सफल आयोजन पर विभाग के समस्त प्रतिभागी एवं आयोजकों को बधाई दी एवं आॅनलाइन उपस्थित अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद किया। डाॅ0 एस0एस0 कुशवाहा ने छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाओं के सामूहिक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आॅनलाइन कक्षा में छात्रों की संतुष्टि, सीखने और प्रतिधारण पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुनीता ने छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत आॅनलाइन प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा आॅनलाइन सीखने के साथ तीन प्रकार की बातचीत महत्वपूर्ण है, शिक्षार्थी.शिक्षार्थी बातचीतए शिक्षार्थी.सामग्री बातचीत और शिक्षार्थी.निर्देश बातचीत। कार्यक्रम के अन्त में समस्त प्रतिभागियों को आॅनलाइन E- Certificate प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन सोमेश शर्मा एवं डाॅ0 शिप्रा शर्मा ने किया तथा डाॅ0 अर्चना शर्मा, साजिया, रविन्द्र कुमार, एव ंयोगेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *