उत्तराखण्ड
22 जनवरी 2024
श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा पर नगर मेें हलवे का प्रसाद वितरण
काशीपुर। अयोध्या धम में आज श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र में जगह-जगह स्टॉल
लगाकर लोगों ने हलवे का प्रसाद वितरण किया। वहीं सड़क पर ही बड़ी एलईडी लगाकर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी लोग देखते नजर आये। बता दें आज अयोध्या धाम में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों बीते दिनों से नगर के सामाजिक व राजनैतिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के क्रम में आज श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लोगों ने मंशा देवी, डाक्टर लाइन मन्दिर, रामनगर रोड, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड, टांडा उज्जैन, कटोराताल आदि समेत कई स्थानों पर लोगों को हलवे का प्रसाद वितरित किया। वहीं रामनगर रोड समेत कई स्थानों पर लोगों बड़ी एलईडी लगाकर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान जगह-जगह लोग जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आये। जिससे काशीपुर क्षेत्र पूरी तरह राममय हो गया।