उत्तराखण्ड
2 नवम्बर 2023
श्रीराम संस्थान के बी0बी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने फिर से लहराया परचम
काशीपुर। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0बी0ए0 द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान सोनाली रावत 75.43 प्रतिशत, द्वितीय स्थान हर्षित पपने व कपिल रावत 72.71 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान श्रेया बिष्ट 72.14 प्रतिशत, बी0बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर में प्रथम स्थान इकरा 80.57 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आयुषी चौधरी 76.00 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान मान्सी जीना 75.86 प्रतिशत तथा बी0बी0ए0 छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान पूजा पटवाल 78.22 प्रतिशत, द्वितीय स्थान हर्षित गुप्ता 77.98 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान मोनिका आर्या 76.29 प्रतिशत ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ0 शोभित त्रिपाठी एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।