उत्तराखण्ड
27 अप्रैल 2022
श्रीराम संस्थान में नवांगतुक छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
काशीपुर। श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर में बी0एड0 प्रथम वर्ष के नवांगतुक छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं ने “Waste to Best”” कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों एवं अनुपयोगी सामग्री के प्रयोग से उत्तम कलाकृतियों एवं मॉडल्स का निर्माण किया जिसमें पारुल शर्मा, सोनाली सिंह, शैफाली, नीतू, विशाखा बिष्ट एवं अर्जुन सिंह द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं मॉडल्स को सर्वाेत्तम घोषित किया गया, जिसमें कि वातावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया था।
इस अवसर पर शीर्षक ‘‘एक कदम स्वच्छता की और-स्वास्थय एवं आरोग्य‘‘ पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान आशुतोष गुसाईं, द्वितीय स्थान शिवानी शर्मा एवं तृतीय स्थान पूनम उप्रेती व प्रदीप रावत ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार जी ने छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया एवं इसमें प्ब्ज् के योगदान के बारे में विस्तार से बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह एवं प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं के सम्मुख आदर्श शिक्षकों अवं दार्शिनिकों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनका अनुकरण करने की प्रेरणा दी एवं अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ0 सुनीता शर्मा एवं समस्त शिक्षकगणों ने छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।