उत्तराखण्ड
27 जनवरी 2023
श्रीराम संस्थान“ में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
काशीपुर। माँ शारदे के पावन प्रांगण ”श्रीराम संस्थान“ में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल, सचिव अर्पित अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह एवं प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। साथ ही वसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं चरणों में पुष्प अर्पित किये गये।
संस्थान के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देश भक्ति गीत, नाटक एवं शहीदों के जीवन वृतांतों से उपस्थित सभी दर्शकों में देश भक्ति की ऊर्जा को संचारित कर दिया जिससे एक अलग ही तरह का उत्साह विद्यार्थियों में देखने को मिला।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्रवक्ता गणों एवं समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और देश के सभी महान नेताओं व स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की। आज भारत देश शिक्षा, चिकित्सा, टैक्नोलौजी जैसे अनेक क्षेत्रों में विश्व में सबसे आग्रणी है।
प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने युवा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज भारत देश युवाओं का देश है, टैक्नोलौजी के इस युग में देश का युवा पीढी को इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिये एवं प्रतिदिन देश हित में एक ऐसा कार्य अवश्य करें जिससे आप अपने आप पर गर्व कर सकें।
डॉ0 एस0एस0 कुशवाहा ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ निर्वहन करना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए एवं इसके साथ ही आगे बढने के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए जो कि सफल एवं सुखमय जीवन के लिए अतिआवश्यक है एवं देश हित के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल, सचिव अर्पित अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डॉ0 सुनीता शर्मा, विभागाध्यक्ष (प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग) के डॉ0 पृथ्वी राज सनयाल, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविन्दर सिंह तथा प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।