उत्तराखण्ड
4 अप्रैल 2025
श्री चैती मेला टीले पर अचानक लगी आग
काशीपुर। श्री चैती मेला टीले पर आज सायं अचानक आग लग गई हवा इतनी तेज चल रही थी की आग कुछ अंगारे हवा से साथ चैती मेला थाना तक भी पहुंच गये। मेले की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए आग बुझाने की तुरन्त कार्यवाही शुरू की गई। आग लगने खबर मिलते है

मेयर दीपक बाली, मेला अधिकारी/एसडीएम, थाना अधिकारी, तहसीलदार, मेला ठेकेदार मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद फायर कर्मी ने तुरन्त आग को बुझाने का कार्य शुरू किया व आसपास की फैक्ट्रियों से भी फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है पूरा मेला प्रशासन मौके पर मौजूद है।