उत्तराखण्ड
14 अप्रैल 2021
श्री चैती मेले का आगाज परन्तु तैयारियां अधूरी
काशीपुर। चैत्र नवरात्रों में लगने वाला उत्तर भारत का ऐतिहासिक चैती मेला नवरात्र के प्रथम दिन शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने पूरे विधि-विधान से किया। मेला परिसर में अब तक न तो दुकानें न ही झूले पूरी तरह से लग पाए हैं। मंगलवार को शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत व अन्य गणमान्य नागरिकों ने मां भगवती कि पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि चैती मेला लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है। कोविड-19 के बाबजूद मेले का आयोजन पूरी सतर्कता के साथ किया जाएगा। वहीं अधूरी तैयारी के बीच मेले का शुभारंभ होना चर्चा का विषय रहा। मेला परिसर में अब तक दुकानें व झूले लगाने का काम किया जा रहा है। दूर-दराज से पहुंचने वाले दुकानदार भी नहीं पहुंचे हैं। ठेकेदार स्टेज के पास भी अतिरिक्त दुकानें बना रहा है। बता दें कि मेले में प्रत्येक वर्ष मीना बाजार, क्रॉकरी बाजार, ढोलक बाजार, खेल-खिलौने आकर्षण का केंद्र होते हैं। लेकिन, इस बार अब तक मेले में रौनक नहीं आयी है। जबकि 19 अप्रैल कि अर्द्धरात्रि मां भगवती का डोला भी पहुंच जाएगा। बीस दिन तक चलने वाले चैती मेला परिसर में अब दुकानों का निर्माण नहीं हो सका है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री आशीष गुप्ता, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम मल्होत्रा, ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप आदि मौजूद रहे।