उत्तराखण्ड
31 अक्टूबर 2024
श्री ठाकुरमहासभा में दीप उत्सव धूमधाम से सम्पन्न
काशीपुर। श्री ठाकुरमहासभा द्वारा दीप उत्सव एक दीया मेरे नाम के कार्यक्रम का आयोजन सभा परिसर में किया। जिसमें समाज के लोगो और कमेटी पदाधिकारियों द्वारा बढ ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा दीपश्रंृखला का पहला दीप जलाकर किया गया। पूरी सभा को दीपों से सजाया गया है। समाज के लोगों अपने-अपने घरों से दीपक लगाकर सभा परिसर में जलायें गये।
सभा का पूरा दृश्य मनमोहक सा दिख रहा था। लोगों का उत्साह देख कमेटी पदाधिकारियों में एक अदभूत उत्साह दिखाई दे रहा था। कमेटी संरक्षक वीर सिंह सिंह द्वारा कार्यक्रम में सराहना की और दीपावली की सभी को शुभकामना दी।
कार्यक्रम में भूपेन्द्र सिंह (अध्यक्ष), रेनू ठाकुर, नवनीत कुमार, गोपाल ठाकुर (महासचिव), अजय कुमार (कोषाध्यक्ष), पवन कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार (एलआईसी), संजीव कुमार, एवं सभी समिति के सदस्य उपलब्ध थे।