उत्तराखण्ड
20 जनवरी 2020
संस्था ने गरीबों बेसहारओं को लिहाफ बांटे
जसपुर। सामाजिक संस्था पैवेस ने 50 गरीब बेसहाराओं को लिहाफ बांटे। बिजलीघर के पास आयोजित लिहाफ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष हकीम जफर अली ने किया। कार्यक्रम में गरीब बेसहारा महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। अध्यक्ष जफर ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था हर वर्ष गरीब बेसहाराओं को लिहाफ बांटने का कार्य करती है। उन्होंने नगर को साफ बनाने के साथ साथ बेटी बचाओ, शिक्षा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने की अपील की। इसके बाद अतिथियों ने लिहाफ वितरण किये। मौके पर मो. हारून, इब्राहीम, शेर मो.,सलीम सिददीक, बिलाल जफर, सईद अहमद, मुर्शरफ, दिलशेर,हाजी डा. जाकिर सददीकन समेत अमीना, सावित्री, रिहाना,दिव्यांग रियाजुल, इदरीस हुसैन आदि मौजूद रहे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें