नई दिल्ली।
7 जनवरी 2020
सब्जी वाला बना करोडपति
नई दिल्ली। कब कौन अमीर बन जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। ऐसा ही घटना कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने अपनी पत्नी अमीना के साथ नए साल के एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। जिसमे से उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए। कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले इस शख्स ने नए साल के मौके पर नगालैंड लॉटरी के टिकट खरीदे थे। लॉटरी के इनामों का ऐलान होने के बाद कुछ लोगों ने उससे कहा था कि वह इनाम नहीं जीत सका है। इससे नाराज इस शख्स ने अपना टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए थे, लेकिन बाद में इनमें से ही एक टिकट पर उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलने की जानकारी मिली।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें