सब्सिडी के बढ़ते भार के कारण पीएम सूर्यघर योजना में राज्य स्तर सब्सिडी खत्म

सब्सिडी के बढ़ते भार के कारण पीएम सूर्यघर योजना में राज्य स्तर सब्सिडी खत्म

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 अप्रैल 2025
सब्सिडी के बढ़ते भार के कारण पीएम सूर्यघर योजना में राज्य स्तर सब्सिडी खत्म
देहरादून। प्रदेश सरकार ने सब्सिडी के बढ़ते भार के कारण पीएम सूर्यघर योजना में अपने स्तर से सब्सिडी नहीं देगी। एक अप्रैल, 2024 से लागू की गई इस व्यवस्था से आवासीय भवनों की छत पर सोलर प्लांट लगाने में बढ़चढ़कर भागीदारी निभा रहे जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के कदम अब लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए डगमगा सकते हैं।

इन जिलों से ही सोलर रूफटॉप योजना में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की जा रही है। शेष नौ पर्वतीय जिलों की भागीदारी न्यून है। सब्सिडी बंद होने से ये चार जिले सबसे अधिक सहमे हुए हैं। पीएम सूर्यघर योजना में केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी के साथ 31 मार्च, 2024 तक प्रदेश सरकार भी सब्सिडी दे रही थी।

तीन किलोवाट तक सोलर संयंत्र लगाने पर 85,800 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है, जबकि राज्य सरकार ने 51 हजार रुपये सब्सिडी तय की थी। प्रति किलोवाट 17 हजार रुपये की सब्सिडी राज्य की ओर से उपलब्ध कराई जा रही थी। अब यह सब्सिडी रोकी गई है।

पीएम सूर्यघर योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके अंतर्गत देशभर में एक करोड़ घर में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य है। उत्तराखंड को तीन वर्षों में 40 हजार सोलर रूफटाप लगाने का लक्ष्य दिया गया है। राज्य सरकार को देनी है 75 करोड़ की सब्सिडी केंद्र के साथ राज्य की ओर से सब्सिडी दिए जाने से इस योजना को लेकर उत्साह बढ़ा। अब तक 55,236 आवेदन इस संबंध में प्राप्त हो चुके हैं।

इनमें से 23,251 सोलर संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। इनमें से 16,543 लाभार्थियों को सब्सिडी मिल चुकी है। सब्सिडी के बड़े आकार का अंदाजा इससे लग सकता है कि केंद्र से 138 करोड़ की सब्सिडी लाभार्थियों को उपलब्ध कराई गई है। राज्य सरकार के स्तर से लाभार्थियों को 75 करोड़ की सब्सिडी मिलनी है।

सब्सिडी के इस भार को ही राज्य सरकार के पीछे हटने का कारण माना जा रहा है। केंद्र सरकार से मिल रही सब्सिडी के बूते ही राज्य में इस योजना को खींचा जाएगा। देहरादून जिले के सर्वाधिक लाभार्थी पीएम सूर्यघर योजना में प्रदर्शन के मामले में उत्तराखंड देश के अग्रणी प्रदेशों में है।

इस प्रदर्शन को देखते हुए योजना को क्रियान्वित कर रहा ऊर्जा निगम पुरस्कृत हो चुका है। इस योजना के सर्वाधिक 5500 से अधिक लाभार्थी देहरादून जिले के हैं। देहरादून के बाद नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में सर्वाधिक लाभार्थी हैं। इसके बाद ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *