उत्तराखण्ड
21 मार्च 2021
सब इंस्पेक्ट एक लाख रिश्वत लेते दबोचा
देहरादून । कैंट थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी को आज चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात है कि शिकायतकर्ता वही टैक्सी ड्राइवर है जिसके खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज है। अब बताया जा रहा है कि इसी मामले में कार्रवाई से बचाने के लिए आरोपित एसआइ ने पांच लाख रुपये मांगे था। जिसकी शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ सीबीआइ ने ट्रैप लगाकर चंडीगढ़ से आरोपित एसआइ हेमंत खंडूरी को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ टीम मामले की जांच करने के साथ आरोपित के ठिकानों पर छापामारी करने में लगी है।सीबीआइ टीम ने अपने ट्रैप के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा एसआइ हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ बुला लिया। जैसे ही आरोपित एसआइ हेमंत खंडूरी ने पैसे पकड़े सीबीआइ टीम ने उसे दबोच लिया। चंडीगढ़ के टैक्सी ड्राइवर पर देहरादून स्थित कैंट थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। मामले में जांच अधिकारी एसआइ ही था। उसने कई बार टैक्सी ड्रावर को बुलाकर गिरफ्तार करने की धमकी भी दी। इसी मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में आरोपित एसआइ पांच लाख रुपये की डिमांड टैक्सी ड्राइवर से करने लगा। एसआइ की बार-बार डिमांड और दबाव से परेशान होकर टैक्सी ड्राइव ने चंडीगढ़ सीबीआइ के सेक्टर-29 स्थित ऑफिस में शिकायत दे दी थी । अब इस सनसनीखेज कार्यवाही के बाद उत्तराखंड मित्र पुलिस की छवि पर बड़ा दाग लगा है जिस पर उच्चाधिकारियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।