स्कूलों की रविवार सहित जन्माष्टमी और बारावफात की छुट्टियां निरस्त

सभी स्कूल को बोर्ड पर मान्यता एवं पंजीकरण पत्र लगाना अनिवार्य

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 मार्च 2022
सभी स्कूल को बोर्ड पर मान्यता एवं पंजीकरण पत्र लगाना अनिवार्य
काशीपुर। नगर के उप शिक्षा अधिकारी आशाराम ने अभिभावकों से अपील की वह अपने बच्चों के दाखिले मदरसा या स्कूलों में कराने से पहले उसकी मान्यता, पंजीकरण, शिक्षण माध्यम, शुल्क, पाठ्यक्रम, पुस्तक सुविधाओं की जांच अथवा पुष्टि कर लें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में कुछ स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। उप शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूलों को पत्र भेजकर अपनी मान्यता एवं पंजीकरण संबंधी कागजात नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के सभी विद्यालय, मदरसों से मान्यता, पंजीकरण शुल्क, शिक्षण माध्यम, पाठयक्रम सुविधाओं का प्रदर्शन अपने नोटिस बोर्ड, बेवसाइट पर करें। क्योंकि स्कूलों में एक अप्रैल से आगमी सत्र के लिए दाखिले किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *