उत्तराखण्ड
24 मई 2023
सरकारी तालाब पर चल रही बर्फ फैक्टरी पर चला बुल्डोजर
काशीपुर। सरकारी तालाब में अनाधिकृत रूप से चल रही बर्फ फैक्टरी को प्रशासन की टीम ने बुल्डोजर से ध्वस्त कर किया। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया फैक्टरी लगभग 8-10 साल से अवैध कब्जा कर संचालित हो रही थी। उन्होंने बताया कि तालाब की जमीन पर महुआखेड़ा गंज निवासी निजामुदीन उर्फ गुड्डू लगभग 8-10 वर्ष से कब्जा कर उस पर गुड्डू आइस फैक्टरी स्थापित कर कारोबार कर रहा है। यह भी पता चला कि फैक्टरी में बर्फ बनाने के लिए अमोनिया गैस का प्लांट लगा है जो खतरनाक है। उन्होंने बताया टीम ने बर्फ फैक्टरी की चहारदीवारी और कमरे आदि को ध्वस्त करा दिया। फैक्टरी संचालक को दो दिन का समय दिया गया है कि वह अमोनिया गैस प्लांट का निस्तारण कर दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने महुआखेड़ा गंज के चौराहा पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकानों को भी हटवाया। टीम में कानूनगो फूल सिंह, पटवारी मंजू बिष्ट, निर्मला के अलावा पैगा पुलिस मौके पर मौजूद रही।