उत्तराखण्ड
25 जनवरी 2026
सरकार चली जन जन के द्वार व जनता से हुआ सीधा संवाद
रूद्रपुर । जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत रविवार को जनपद प्रभारी/मंत्री कृषि ,ग्राम्य विकास, सैनिक कल्याण गणेश जोशी की अध्यक्षता में न्याय पंचायत बिगवाड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ ।
मुख्य अतिथि माननीय मंत्री /जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आपके द्वारा चुनी धामी सरकार आप ही के द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान करने आ रही है इसलिए शिविरों का जागरुक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जन जन के द्वार शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने व समस्याओं का समाधान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जन जन की सरकार शिविरो में अभी तक पूरे प्रदेश में 04 लाख 92 हजार से अधिक जनता ने लाभ उठाया है।उन्होंने कहा आज शिविर में 48 शिकायतें प्राप्त हुए हैं जिसमें से 39 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा हमारे सभी अधिकारी तत्परता से कार्य कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी व पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा अभी तक 01 लाख 20 हजार से अधिक लखपति दीदी बन गई है तथा सरकार सब्जी,फलोत्पादन, श्रीअन्न उत्पादन पर कार्य कर रही है।
क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा,ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान चलाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें जनता की समस्याओं का उनके द्वार जाकर समाधान किया जा रहा है ताकि जनता को विभागीय कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति तक पहुंचना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण किए गए व अनेक पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित भी किया गया। शिविर में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, टूल किट, व्हील चेयर, महालक्ष्मी किट, जॉब कार्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए गए व पौधा रोपण किया गया तथा स्टालों का निरीक्षण भी किया।
शिविर में 24 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को दवा भी वितरित की गई।
शिविर में 2260 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में 49 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 39 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 951 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण,दावा वितरण, 40 आयुषमान कार्ड ,18 बच्चों का टीकाकरण किया गया। होम्योपैथिक द्वारा 103,आयुर्वेद यूनानी द्वारा 125 लोगों का स्वस्थ परीक्षण कर दावा वितरण किया गया। शिविर में 08 विभिन्न प्रमाण, 03 परिवार रजिस्टर नक़ल,15 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कीट,11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई,05 बच्चों का अन्नप्राशन,06 पी एम मातृ वंदन योजना,15 स्वस्थ जांच 05 शादी अनुदान चेक,03 दिव्यांग व्हील चेयर, 05 श्रवण यंत्र, 15 विभिन्न पेंशन, शिक्षा विभाग द्वारा 06 छात्राओं को साइकिल चेक, कृषि विभाग द्वारा 31 लाभार्थियों को ,
05 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। श्रम विभाग द्वारा 12 श्रम कार्ड बनाए,15 लाभार्थियों को टूल कीट व कंबल,पूर्ति विभाग द्वारा 43 लोगो को लाभांवित किया गया।शिविर में 42 आधार कार्ड अपग्रेड व नए बनाए गए,02 यूसीसी। सेवायोजन विभाग द्वारा 15 लोगों को,10 वनविभाग ,03 उद्योग,पंचायती राज द्वारा 05 पेंशन,02 मृत्यु प्रमाण 02 राशन कार्ड स्वीकृत,01 निरस्त,02 विधुत,21 रेशम,25 पूर्ति विभाग,39 डेरी,पशुपालन 405 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में प्रधान हरीश भट्ट,मंदीप वर्मा, आशीष यादव,विनीत कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर,प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष अमित नारंग सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सचिव नागरिक आपूर्ति आनन्द स्वरूप,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके अग्रवाल,परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी,नोडल अधिकारी/युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत,मुख्य कृषि अधिकारी वी के एस यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी एस के शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी,मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत,सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल,ईई सिंचाई बी एस डांगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, पेयजल सुनील जोशी, लोनिवि गजेन्द्र सिंह,विधुत उमाकांत चतुर्वेदी, जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला,जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ महेश जोशी,समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नंदिता तोमर, डीपीओ मुकुल चौधरी,जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, तहसीलदार दिनेश कुटोला,खंड विकास अधिकारी असित आनन्द,सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
