मणिपुर
14 जुलाई 2022
सरकार ने लिया फैसला 24 जुलाई तक सभी स्कूल बंद
मणिपुर। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी बीच अब पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गई है। मणिपुर सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 24 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल, मणिपुर में कोरोना संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। लिहाजा सरकार ने अब बच्चों में संक्रमण की आशंका के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,615 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी से 13,265 लोग रिकवर भी हुए हैं। बीते एक हफ्ते में के दौरान मंगलवार को कोरोना के सबसे कम मामले मिले हैं। कल यानि सोमवार को 16,678 केस दर्ज किए गए थे। इस तरह से आज कोरोना के 3,063 मामले कम आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 29 लाख 96 हजार 427 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 31 हजार 043 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.23 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 21 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 73 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।