राशन विक्रेताओं ने दी 1 मई से कार्यबहिष्कार की चेतावनी

सरकार ने 6 महीने तक मुफ्त राशन योजना बढ़ाने का किया ऐलान

Spread the love

दिल्ली
7 नवंबर 2021

नई दिल्ली: राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार (Modi Government) अब बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन (Free Ration) दे रही है. देश के कई राज्यों में मुफ्त अनाज दिए जा रहे हैं.दिल्ली (Delhi-NCR) में भी ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ (One Nation One Ration Card Scheme) लागू होने के बाद दूसरे राज्य के लोगों को भी फ्री राशन दिया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने 6 महीने तक मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने का ऐलान किया है.

दिल्ली सरकार ने दी ट्वीट कर दी जानकारी

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) अगले छह महीने के लिए बढ़ाने जा रही है. केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY ration card) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार के बाद केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *