उत्तराखंड
13 जनवरी 2024
सरस मेले में पंजाबी सिंगर हैरी धनोवा ने लोगों को पंजाबी गीतों पर झूमने को मजबूर किया
रुद्रपुर | रुद्रपुर के गांधी मैदान में आज सरस मेले के मुख्य अतिथि एनडीआरएफ 15वीं बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल रहे।
पंजाबी सिंगर हैरी धनोवा ने पंजाबी गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने पंजाबी गानों के साथ पंजाबी डांस का भी लुफ्त उठाया।
एक ओर जहां विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया वहीं सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की टीम, देव भूमि थारू जनजाति सांस्कृतिक विकास समिति की टीम ने भी अपनी प्रस्तुतियों से योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ लोगों का मनोरंजन किया। लोगों ने विभिन्न स्टालों से विभिन्न उत्पादों एवं सामग्री की बढ़ चढ़कर खरीदारी भी की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसडीएम सदर मनीष बिष्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बीएस रावत समेत अन्य उपस्थित रहे।
