नकाबपोश चोर ने एक मकान में घुसकर की लाखों लूट

सर्राफा की दुकान को निशान बना की 15 लाख की लूट

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 नवम्बर 2021
सर्राफा की दुकान को निशान बना की 15 लाख की लूट
बनबसा (चंपावत)। पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए शुक्रवार रात चोरों ने नगर में एक सराफा की दुकान को निशाना बना सोने-चांदी के 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। एसएसबी की डॉग स्क्वॉड के साथ ही ऊधम सिंह नगर से आई फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में स्थित दुकान आशीष ज्वैलर्स में चोरों ने रात के वक्त धावा बोला। दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोर दुकान का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के आभूषण चुरा ले गए। चोरों ने दुकान के काउंटर के अंदर रखे आभूषण भी नहीं छोड़े। दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसी कैमरे की डीवीआर भी चोर निकालकर ले गए। दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा होने का पता चलने पर आशीष वर्मा ने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर थानाध्यक्ष एनएस जगवाण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी देवेंद्र पींचा और सीओ अविनाश वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने एसएसबी की डॉग स्क्वॉड और ऊधम सिंह नगर से फोरेंसिक टीम विशेषज्ञ बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। थानाध्यक्ष एलएस जगवाण ने बताया कि दुकान स्वामी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 456, 380, 427 के तहत केस दर्ज किया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की तीन टीमों के अलावा एसओजी भी लगाई गई है। वहीं सीसी कैमरे की विशेषज्ञ टीम भी बुलाई गई है। दुकान स्वामी आशीष वर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में चोरी हुए आभूषणों की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन उसके मुताबिक करीब 15 लाख रुपये से अधिक कीमत के आभूषण चोरी हुए हैं।पुलिस का मानना है कि घटना में चोरों की टीम बाहरी क्षेत्र की हो सकती है। आसपास के थानों के साथ ही यूपी के थानों से भी पेशेवर चोरों का ब्योरा मांगा गया है। सीओ अविनाश वर्मा का कहना है कि चोरों ने जिस अंदाज में घटना का अंजाम दिया है उससे साफ है कि यह पेशेवर चोरों की करतूत है। चोरों की पहचान के लिए बाजार क्षेत्र की दुकानों और घरों में लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *