क्या सबको किनारे कर इस महिला नेता की सौंपी जा सकती है बीजेपी के नये अध्यक्ष की कमान?

सर्वे – प्रदेश में फिर बन रही भाजपा सरकार

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 सितम्बर 2021
सर्वे – प्रदेश में फिर बन रही भाजपा सरकार
काशीपुर। उत्तराखण्ड में चुनाव कुछ ही समय बचा है जिससे सभी पार्टी अपना दम खम लगाने में जुट गयी है अबकी बार उत्तराखण्ड में नई नवेली आम आदमी पार्टी भी चुनाव जीतने दम भर रही है। अगर आज चुनाव होते है तो भाजपा की सरकार बननी तय है। 70 विधानसभा सीटों की अगर बात करे तो चुनाव लगभग एक तरफा है क्योंकि कांग्रेस अपने अंदरूनी कलह से परेशान है आप अपनी जमीन तलाश रही है और बहुजन पार्टी दिखाई ही नहीं दे रही। अगर प्रदेश में चुनाव सर्वे की बाद करे तो कुल 70 में से भाजपा 50 सीटे, कांग्रेस 19 सीटे, 1 सीट अन्य को जा सकती है। जिससे भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। अब यह कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता है कि या तो पार्टी अभी से हथियार डाल दे या फिर आपसी मतभेद भूल कर एकजुट हो जाए और जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करे सभी दल जानते हैं कि चुनाव संभावनाओं का ही खेल होता है और जब तक वोटों की गिनती नहीं हो जाती जीत की संभावना बनी रहती है वैसे सर्वे का परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी धीरे धीरे जनता का विश्वास खोती जा रही है यह गलत भी नहीं लगता क्योंकि कांग्रेस पार्टी फटे पर पैबंद लगाने की कोशिश करती भी नहीं दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *