उत्तराखण्ड
29 अगस्त 2021
सस्ता गल्ला का एक सितम्बर से राशन वितरण बन्द
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की शनिवार को नंदा देवी परिसर में बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा की जिसमें तय किया गया कि विभाग स्तर पर लंबित भुगतान नहीं होने पर आगामी एक सितंबर से राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा। इस मौके पर हाल में पहाड़ के नौ जिलों के लिए नए बने संगठन के अध्यक्ष बनने पर मनोज वर्मा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि संगठन का नाम अब सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के बजाय पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा होगा। जिसके बैनर के तले संघ द्वारा कार्य किया जायेगा। इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा की कि कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के विक्रेता एक सितंबर से पूरे पर्वतीय क्षेत्र में कार्य बहिष्कार और हड़ताल किया जाएगा। वक्ताओं ने गढ़वाल मंडल में खाद्य विभाग की ओर से विक्रेताओं को नोटिस दिये जाने का विरोध जताया। उन्होंने विक्रेताओं को दिये गये नोटिस को शीघ्र वापस लिये जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि हड़ताल के दौरान किसी विक्रेता का उत्पीड़न किया गया तो उसका विरोध कर आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।