उत्तर प्रदेश
21 नवम्बर 2019
सहारनपुर (प्रदीप राजपूत) । सहारनपुर को जल्द ही हवाई अड्डे की सौगात
सहारनपुर देश भर से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। जहां सहारनपुर के बुड कार्विंग और हौजरी उद्योग के विकास को पंख लगेंगे, वहीं लखनऊ, ’दिल्ली, चंडीगढ़ समेत आदि स्थानों के लिए भी कारोबार को बढ़ाने मे गति मिल सकेगी। प्रशासन ने नुकुड़ तहसील के सरसावा क्षेत्र के 94 किसानों से भी जमीन खरीदने का करार कर लिया है। किसानों से 25 हेक्टेयर के अधिक खरीदी जाएगी, वहीं शेष गांव सभा की जमीन होगी। जिसे प्रस्ताव पास कर एयरपोर्ट के लिए लिया जााएगा। काष्ठ नगरी सहारनपुर में उप चुनाव से पहले 6 सितंबर को जब सीएम योगी आदित्यनाथ ’गंगोह की कृकृषि मंडी परिसर में लाभार्थी मेले में आए थे। उस समय मुख्यमंत्री ने सहारनपुर में हवाई अड्डा निर्माण कराने की घोषणा की थी। बीते दिनों इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने 40 करोड़ 12 लाख रुपये हवाई अड्डा के लिए जमीन खरीदने के लिए भी जारी कर दिए। इसके लिए 27 हेक्टेयर अधिक जमीन खरीदी जानी हैं। प्रशासन का इरादा है कि दिसंबर माह के अंत तक सभी किसानों से जमीन का बैनामा करा लिया सके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। इस तरह एयरपोर्ट जून 2021 तक ही शुरू हो पाएगा।