साठ साल से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगों का घर पर लगेगा टीका

साठ साल से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगों का घर पर लगेगा टीका

Spread the love

उत्तराखण्ड
21 अप्रैल 2022
साठ साल से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगों का घर पर लगेगा टीका
देहरादून। साठ साल से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगों को मोबाइल फोन पर अपने नाम, पते की जानकारी दर्ज कराने के साथ ही घर बैठे टीका लगवा सकेंगे। ऐसे दिव्यांग जो चलने में असमर्थ हैं और कोरोना टीकाकरण केंद्रों तक खुद नहीं आ सकते हैं उन्हें घर बैठे टीका लगाया जाएगा। जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर अपने नाम, पते दर्ज करा कर घर बैठे ही टीका लगवा सकते हैं। मोबाइल नंबर पर नाम, पता दर्ज करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दर्ज कराए गए नाम पते पर पहुंचेगी और बुजुर्गों व दिव्यांगों का टीकाकरण करेंगी।
देहरादून – 7253878317
अल्मोडा – 05962-237875
बागेश्वर – 05963-221822
चमोली – 7830839443
चंपावत – 05965-230943
हरिद्वार – 9557599676
देहरादून – 7253878317
नैनीताल – 8630317967
पौड़ी – 01368-222213
पिथौरागढ़ – 703175139321

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *