उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2024
सामान्य पार्षद सीट पर चर्चा में यह नाम
काशीपुर। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजने वाली है। इसे लेकर राजनीतिक दल संगठन की ओर से कोई भी अपनी दावेदारी जनता के बीच प्रस्तुत करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। प्रदेश के नगर निकायों की सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने के बाद चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है। काशीपुर में राजनीतिक दलों व निर्देलीय की निगाहें इस पर टिकी हैं कि इस बार वार्ड नं0 28 सीट सामान्य होगी, या फिर किस वर्ग के लिए आरक्षित होगी। परन्तु कई लोगों ने सोशलमीडियों के माध्यम से अपने आपको वार्डवासियों को शुभकामनाओं के माध्यम से पेश करना शुरू कर दिया है। याद दिला दें कि बीते चुनाव में काशीपुर की वार्ड नं0 28 की सीट महिला के लिए आरक्षित थी। इस बार यदि आरक्षण का क्रम बदलता है तो कई लोग अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने को तैयार बैठे हैं। इन कुछ चर्चित नामों में अजय टण्डन, सुधीर अरोरा, भूपेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह इनके अलावा कोई और नाम अभी तक चर्चा में सामने नहीं आ रहा है। यदि सीट ओबीसी होती है तो इन में दो की दावेदारी पेश करना तय माना जा रहा है। इस पार्षद की कुर्सी के इन दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कुछ ने तो बैठकों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले निकाय चुनावों में काशीपुर वार्ड नं0 28 में निर्दलीय का दबदबा रहा था। इधर, भाजपा व कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है। चुनावी रणनीति के साथ ही प्रत्याशी चयन की भी प्रक्रिया जारी है। प्रत्येक वार्ड से तीन-तीन संभावित दावेदारों से चुनाव लड़ने हेतु प्रस्ताव मांगे गए हैं। बहरहाल, काशीपुर में भी निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी नजर आ रही है। वाडों का आरक्षण घोषित होते ही देखना है कि क्या मुकाबला दिलचस्प बनता है या नहीं।