साल का पहला चन्द्र ग्रहण, घटित होगा अद्भुत दृश्य

साल का दूसरा चन्द्र व पहला सूर्य ग्रहण – आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव जरूर पढ़े

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 मई 2020
साल का दूसरा चन्द्र व पहला सूर्य ग्रहण – आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव जरूर पढ़े
काशीपुर। आखिर ग्रहण कब पड़ने वाला है तो आइये आपको बताते है इस साल जून के महीने में दो ग्रहण लग रहे हैं, और एक जुलाई में लग रहा है कुल मिलाकर जून और जुलाई में तीन बड़े सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लग रहे है. पहला चंद्र ग्रहण लगेगा और उसके बाद सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसके बाद पांच जुलाई को फिर से चंद्र ग्रहण लगेगा. इससे पहले 10 जनवरी को साल का पहला ग्रहण लग चुका है. इस साल कुल 05 ग्रहण लगने वाले है. जून में लगने वाले दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई देंगे। जबकि जुलाई वाला ग्रहण अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अफ्रीका में दिखाई देगा। वहीं 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया में दिखाई देगा.इन ग्रहण से मिथुन राशि के जातकों पर विशेष पड़ेगा प्रभाव इस साल के सूर्य ग्रहण पर अधिकतर ज्योतिषियों की नजरें हैं, क्योंकि यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा. 21 जून को लगने वाले ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाएगा. इस साल पड़ने वाले ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार इन ग्रहण से मिथुन राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा।

सूतक से पहले ही खाने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते रख दें
ग्रहण काल के दौरान खाना-पिना, शोर मचाना या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि नहीं की जाती है. सूतक लगने के बाद से गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं, जिसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर शुद्धिकरण करने की भी मान्यता है. ग्रहण काल के सूतक से पहले ही खाने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते रख देना चाहिए.

05 जून 2020 चंद्र ग्रहण
05 जून की रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट से 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा, ये उपच्छाया ग्रहण होगा. ये ग्रहण भारत, यूरोप, अफ्रीक, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा।

21 जून 2020 सूर्य ग्रहण
21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 15 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा. इसे भारत समेत एशिया और दक्षिण पूर्व यूरोप में देखा जायेगा।

5 जुलाई 2020 चंद्र ग्रहण
सुबह 08 बजकर 37 मिनट से 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस दिन लगने वाला ग्रहण अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अफ्रीका में दिखाई देगा. इसका प्रभाव भारत में बहुत कम रहेगा।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *