हॉली पैकेज के नाम पर युवती से ठगे 1.47 लाख रूपये

सावधान – नोटो के बदले लाखों ने के नाम पर हो रही ठगी

Spread the love

दिल्ली
26 सितम्बर 2021
सावधान – नोटो के बदले लाखों ने के नाम पर हो रही ठगी
नई दिल्ली। डिजिटल के दौर में आपने सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स पर यह खबर जरूर पढ़ी होंगी की एक नोट व सिक्कों के बदले कमाएं लाखों रुपये। ऐसी खबरें देखकर पुराने सिक्के इकट्ठा करके रखने वाले लोगों के चेहरे खिल जाते हैं।
याद रखें कि ऐसी कंपनियां जो एक या दो के नोट के बदले लाखों रुपये दे रहीं हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ऐसा कदम उठाएं, क्योंकि कुछ साइबर ठग आपको झांसा देकर शिकार बना सकते हैं। इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। पश्चिम बंगाल में 2 रुपये के नो के बदले एक लाख रुपये के चक्कर में एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की एक छात्रा 2 रुपये के पुराने नोट के बदले में एक लाख रुपये कमाने चली थी। उल्टे उसके 50 हजार रुपये लुट गये। वेबसाइट के जरिये उसे चूना लगाया गया। पुराना दो रुपये का नोट देने पर एक लाख रुपये मिलने का सपना दिखाया गया, जब वह उसके झांसे में आ गयी, तो उससे 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी।

पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात एक वेबसाइट पर दो रुपये के पुराने नोट की तस्वीर दी गयी थी। उक्त पुराना दो रुपये का नोट देने पर एक लाख रुपये देने का की बात कही गई थी। युवती के पास पुराना दो रुपये का नोट था। उसने उस वेबसाइट पर नोट की तस्वीर अपलोड करते समय अपना ई-मेल समेत कई जरूरी जानकारियां दे दी। कुछ ही मिनट में ई-मेल पर एक मेल आया।

ई-मेल पर सृजनी को एक व्यक्ति ने उस नोट को खरीदने की इच्छा जाहिर की। सृजनी ने एक लाख रुपये मांगे। सामने वाला उसे इतनी रकम देने के लिए तैयार हो गया। व्यक्ति ने युवती को मोबाइल नंबर दिया। नोट की मौजूदा तस्वीर वहां भेजने को कहा। उसके व्हाट्सएप नंबर पर नोट की तस्वीर देने के कुछ देर बाद ही उसे बैंक ऑफ अमेरिका के नाम से एक लाख रुपये की रसीद भेजी गयी

इसके साथ ही मैसेज लिखा था कि एक लाख रुपये पाने के लिए उसे पांच हजार रुपये भेजने होंगे. उस व्यक्ति ने कारण बताते हुए कहा कि चूंकि वह अमेरिका से पैसे भेज रहा है, अमेरिकी डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलने में इतने रुपये खर्च हो जायेंगे। युवती ने बिना कुछ सोचे-समझे पांच हजार रुपये भेज दिये।

सके बाद अलग-अलग शुल्क के नाम पर उससे कभी 6,100 रुपये, कभी 18,000 रुपये, कभी 22 हजार रुपये मांगे गये। इस युवती ने इस तरह कुल मिलाकर 50 हजार 300 रुपये उसे भेज दिये। पैसे भेजते समय युवती को बताया गया कि उसने जो भी पैसे उसे दिये हैं, दो रुपये के नोट के बदले में मिलने वाली रकम के साथ जोड़कर उसे ये पैसे वापस मिल जायेंगे। बाद में जब रुपये नहीं मिले। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जहां जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *