उत्तराखण्ड
24 फरवरी 2021
सावधान रहिए – कोरोना अपडेट राज्य में 54 नए मरीज
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 54 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 96773 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। जबकि देहरादून में 30, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 3, पौड़ी में 3, यूएस नगर में 10 और टिहरी जिले में एक संक्रमित मरीज मिला है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1690 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.15 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.38 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को राज्य भर के अस्पतालों से कुल 8445 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए आठ हजार से अधिक की रिपोर्ट आई जबकि सात हजार के करीब मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद 93268 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 423 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। मंगलवार को 38 मरीज इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
हम आपसे अपील करते है कि अपने मुहं का मास्क का उपयोग आवश्यक करें व अपने हाथों को अच्छी तरह से धोये, भीड भाड वाले इलाकों में जाने बचे।