उत्तराखण्ड
15 मई 2021
सिडकुल की एलईडी बल्ब कंपनी में लगी आग
रूद्रपुर। सिडकुल की एलईडी बल्ब बनाने वाली एक कंपनी में शुक्रवार सुबह आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों को आग पर पूरी तरह काबू पाने में सात घंटे लगे। गनीमत रही कि घटना के वक्त फैक्ट्री में शिफ्ट नहीं चलने से कोई हताहत नहीं हुआ। कंपनी प्रबंधन ने आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी है। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सिडकुल की सेक्टर सात प्लांट नंबर 42-43 की एवीएस लाइटिंग सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी में सुबह पांच बजे बिल्डिंग से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। सिक्योरिटी गार्ड ने कंपनी मालिकों संचित चुघ, वरुण खन्ना और अतुल को यह सूचना दी। कंपनी प्रबंधन की सूचना पर करीब आधे घंटे बाद ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन लपटें लगातार तेज होती रहीं। आग पर काबू पाने के लिए सिडकुल की अन्य कंपनियों की फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई। उधर, सूचना मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और कंपनी प्रबंधन से घटना की जानकारी ली। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि सात घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया। बताया कि प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। बावजूद इसके आग के सही कारणों की जांच की जाएगी। सीएफओ ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। कंपनी प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।