सितंबर के महीने में श्राद्ध, नवरात्रि, कई बड़े व्रत. त्यौहार फटाफट नोट कर लें लिस्ट

सितंबर के महीने में श्राद्ध, नवरात्रि, कई बड़े व्रत. त्यौहार फटाफट नोट कर लें लिस्ट

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 अगस्त 2022
पं. दीपक शर्मा
सितंबर के महीने में श्राद्ध, नवरात्रि, कई बड़े व्रत. त्यौहार फटाफट नोट कर लें लिस्ट
काशीपुर। सितंबर का महीना आने वाले गुरुवार से शुरू होने वाला है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह साल का नौंवा महीना कहलाता है. इस साल का सितंबर कई बड़े व्रतों और त्यौहारों से सजा हुआ है. वहीं, हिन्दू पंचांग के अनुसार, अभी भाद्रपद माह चल रहा है जिसका समापन 10 सितंबर को होगा. इसके बाद 11 सितंबर से अश्विन मास की शुरुआत हो जाएगी. सितंबर माह में पहला व्रत ऋषि पंचमी का पड़ेगा जो कि 1 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त, गणेश उत्सव, राधा अष्टमी, अनंत चतुर्थी, पितृपक्ष, नवरात्रि, आदि बड़े त्योहार और व्रत इस माह में रहेंगे. एस में आइए जानते हैं सितंबर माह में आने वाले सभी प्रमुख व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट.
सितंबर 2022 मुख्य व्रत- त्यौहारों की संपूर्ण सूची
01 सितंबर (गुरुवार) ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी

02 सितंबर (शुक्रवार) सूर्य षष्ठी, संतान सप्तमी, बड़ी सातम

04 सितंबर (रविवार) श्री राधाष्टमी, स्वामी हरिदास जयंती

05 सितंबर (सोमवार) शिक्षक दिवस

06 सितंबर (मंगलवार) परिवर्तिनी एकादशी (स्मार्त)

07 सितंबर (बुधवार) डोलग्यारस, जलझूलनी एकादशी (वैष्णव )

09 सितंबर (शुक्रवार) अनंत चतुर्दशी, गणपति बप्पा विसर्जन

10 सितंबर (शनिवार) पितृ पक्ष आरंभ, श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत

21 सितंबर (बुधवार) इंदिरा एकादशी

25 सितंबर (रविवार) सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध समाप्त

26 सितंबर (शुक्रवार) शरदी नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती

वहीं, हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होते हैं और आश्विन मास की अमावस्या तक रहते हैं. यानी कि इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सितंबर 2022 से होकर 25 सितंबर 2022 तक रहने वाली है. यह समय पितृ दोष दूर करने के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *