रामनगर-चण्डीगढ़ का संचालन अब अम्बाला कैंट तक

सियालदाह, पंजाब मेल, किसान और हरिहर नाथ एक्सप्रेस का संचालन शुरू

Spread the love

उत्तर प्रदेश
4 फरवरी 2020
सियालदाह, पंजाब मेल, किसान और हरिहर नाथ एक्सप्रेस का संचालन शुरू
मुरादाबाद। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोहरे में रद कुछ ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी गई है। सियालदाह, पंजाब मेल, किसान और हरिहर नाथ एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें चलेंगी। अमृतसर से पंजाब मेल, जम्मू से सियालदाह 5 व 6 फरवरी से रवाना होगी। जबकि अन्य ट्रेनों को अन्य तारीख में बहाल किया गया है। हालांकि कोहरे में रद ट्रेनों को 29 फरवरी तक निरस्त करने का आदेश जारी किया गया था। कोहरे के कफ्र्यू में रद मुरादाबाद रुट की प्रमुख ट्रेनों को अब चलाने की तैयारी हो रही है। रेल मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है। ट्रेनों के रद से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे हर साल कोहरे में तमाम गाड़ियों का संचालन रद कर देता है। इस बार भी मुरादाबाद मंडल की 46 ट्रेनों को 31 जनवरी तक डेढ़ महीने के लिए रद किया गया। पर मुश्किल यह कि मुख्यालय ने निरस्त ट्रेनों की अवधि फरवरी तक बढ़ा दी। इससे तमाम गाड़ियों के रद से रेल यात्रियों के सामने सफर का संकट हो गया। पर अब कोहरे से निजात देख रेलवे ने पुराने आदेश को रद करने का फैसला लिया है। मंडल की चार जोड़ी ट्रेनों को फिर से चलाया जा रहा है। सियालदाह, पंजाब मेल समेत सात ट्रेनों को अलग अलग तारीखों पर चलेगी। इसकी शुरुआत सियालदाह और पंजाब मेल से हो रही है। अंबाला से बरौनी के बीच चलने वाली हरिहर नाथ को दो की बजाय एक दिन चलेगी। उधर सोमवार सुबह कोहरे का असर रेल संचालन पर पड़ा है।

कोहरा अचानक आया तो ट्रेनों की रफ्तार भी थम गईं। धुंध के चलते तेज रफ्तार ट्रेनों को रोकना पड़ा। लखनऊ, जम्मू और आनंद विहार से आ रही ट्रेनों को कोहरे के कारण बीच रास्ते रोकना पड़ा। सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन सात घंटे और सहारनपुर-मुरादाबाद मेमू करीब डेढ़ घंटे लेट रहीं। इसके अलावा गरीब नवाज, हिमगिरी, पोरबंदर एक्सप्रेस, प्रयाग-लखनऊ समेत ट्रेनें लेट लतीफी की शिकार रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *