सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली.मौत

Spread the love

उत्तराखण्ड
1 जून 2023
सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली.मौत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अपने बैरक में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है। उसके बाद से सीएम आवास में अफरा-तफरी का माहोल बन गया है।
बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है। जिससे उनकी मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *