एक दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मियों सस्पेंड

सीएम ने किया डीएम व एसएसपी को सस्पेंड

Spread the love
सचिन सक्सेना

उत्तर प्रदेश
1 अप्रैल 2022
सीएम ने किया डीएम व एसएसपी को सस्पेंड
गाजियाबाद । राज्य मेें सरकार की वापसी के साथ ही भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. सीएम ने एक हफ्ते के अंदर ही भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी है. उन्होंने सोनभद्र जिलाधिकारी (डीएम) टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें खनन में भ्रष्टाचार और निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है. यूपी शासन की ओर से कहा गया है कि सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबू के विरुद्ध जनपद में खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं। सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ऐसे अफसरों की सूची तैयार हो रही है। जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। इसके लिए बकायदा विजिलेंस और सीबीसीआईडी के साथ स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मा सौंपा गया। . ऐसा पता चला है कि उनके काम करने का तरीका ठीक नहीं है. ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं और फाइलों को रोकने की कोशिश करते हैं. आने वाले समय में ऐसे बड़े कर्मचारी-अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *