उत्तराखण्ड
12 अक्टूबर 2021
सीओ और एसडीएम पहुंचे मां मन्सा देवी दरबार
काशीपुर। मां मंशा देवी की शोभायात्रा की तैयारियों आयोजक द्वारा पूरी कर ली है। एएसपी/सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने अपनी धर्मपत्नी एसडीएम काशीपुर आकांक्षा वर्मा के साथ मां मंसा देवी मंदिर में मय्या का आशीर्वाद लिया। बता दें कि बुधवार को मां मंसा देवी की शोभायात्रा निकाली जायेगी इस मौके पर मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, ने दोनों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं विकास शर्मा खुट्टू की माता कुन्ती शर्मा एवं चाची रेखा शर्मा ने एसडीएम आकांक्षा वर्मा को माता की चुन्नी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर कमेटी प्रबंधक विकास शर्मा, राजेन्द्र माहेश्वरी, जतिन नरूला, शोभित शर्मा, बंटी अग्निहोत्री, अनुज शर्मा आदि मौजूद थे।