सीओ सिटी अनुषा बडोला को अमेरिका ट्रेनिंग में चयन

सीओ सिटी अनुषा बडोला को अमेरिका ट्रेनिंग में चयन

Spread the love
NEERAJ THAKUR
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
21 मार्च 2023
सीओ सिटी अनुषा बडोला को अमेरिका ट्रेनिंग में चयन
रुद्रपुर। रुद्रपुर की सीओ सिटी अनुषा बडोला का आईवीएलपी में चयन होने पर सीएम ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीओ सिटी ने प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। आईवीएलपी के अंतर्गत भारत से सात महिला पुलिस अधिकारियों को चयन किया गया है। जल्द ही वह अमेरिका जाकर ट्रेनिंग में प्रतिभाग करेंगी। एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम (आईवीएलपी) के अंतर्गत भारत की सात महिला पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया था। इसमें रुद्रपुर की सीओ सिटी अनुषा बडोला का चयन हुआ है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि ऐसी प्रतिष्ठित ट्रेनिंग में उत्तराखंड की अनुषा बडोला का चयन होना प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। साथ ही यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी है स उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में कानून प्रवर्तन में महिलाओं के लिए नेतृत्व की चुनौतियों पर चर्चा करने, सर्वाेत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और वर्तमान और उभरते आपराधिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए रणनीति विकसित करने को प्रतिभागी वरिष्ठ अमेरिकी महिला कानून प्रवर्तन समकक्षों के साथ जुड़ेंगे। कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन में महिला अधिकारियों के समूह को विकसित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *