दिल्ली
21 मई 2021
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे अब जुलाई में घोषित होंगे
नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे 20 जून में घोषित नहीं किए जा सकेंगे। सीबीएसई की दसवीं कक्षा के नतीजे अब जुलाई में घोषित किए जाएंगे. देश में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए सीबीएसई से रिजल्ट की डेट आगे बढ़ाने की अपील की गई थी। सीबीएसई ने इसे स्वीकार कर लिया है। अब संबंधित स्कूल छात्रों को दिए गए अंक जून अंत तक सीबीएसई को जमा करा सकेंगे। इसके बाद ही दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पहले स्कूलों को यह कार्य 5 जून तक पूरा करना था। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्कूल, छात्रों को जो अंक देंगे, उसका ब्यौरा अब 30 जून 2021 तक सीबीएसई को समिट करना होगा. इंटरनल असेसमेंट मार्क्स सबमिट करने की आखिरी तिथि भी 30 जून 2021 तय की गई है।