उत्तर प्रदेश
9 अप्रेल 2020
सील क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति नहीं
सहारनपुर। सहारनपुर को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हाईरिस्क जिलों में शामिल किया गया है। जो इलाके सील किए गए हैं, उनमें शहर के थाना कुतुबशेर के लोहानी सराय-ढोलीखाल, थाना मंडी के पक्का बाग व याहियाशाह चैक, थाना जनकपुरी क्षेत्र के हबीबगढ़ और माहीपुरा व थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव दुम्झेड़ा-नल्हेड़ा को माना गया है। इन सभी क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले थे, जिससे यहां पर कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इन सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। यहां पर कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। बैरिकेडिंग कर सील लगा दी जाएगी। इन क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही यहां से भी कोई व्यक्ति बाहर नहीं आ सकेगा।
नहीं खुलेंगी सब्जी की दुकानें
सील किए गए हॉट स्पॉट में खुलने वाली सब्जी, व किराना की दुकान को भी बंद किया जाएगा। कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। दूध तक की सप्लाई केलिए दुकान नहीं खोली जाएगी। जरूरत के सामान की 100 फीसदी आपूर्ति घरों पर ही होगी।